Uttarakhand Fire: उत्तराखंड मे शुरू हुआ आग का तांडव, वरुणावत पर्वत के जंगलों में भीषण आग, देखे Video | Nation One

Uttarakhand Fire

Uttarakhand Fire: उत्तराखंड मे एक बार फिर से जंगल आग की चपेट मे आना शुरू हो गए है। हर साल कुमाऊ औऱ गढवाल के जंगलो मे आग लगने से लाखो पेड पौधे, वन जीव जलकर राख मे तब्दील हो जाते है। और इस बार भीषण गर्मी की दस्तक से पहले ही उत्तराखंड मे जंगल आग की चपेट मे आकर धधकने लग गए है।

प्रदेश में जंगल की आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिनमें वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। उत्तरकाशी में आग बेकाबू होती दिखाई देती जा रही है। उत्तरकाशी मुख्यालय के ऊपर स्थित पूरा वरुणावत पर्वत आग की चपेट में हैं।

बता दें कि रविवार दोपहर से जंगल में आग लगने की खबर के बाद भी वन विभाग लापरवाह नजर आया।

Uttarakhand Fire: वरुणावत पर्वत पर बस रही कॉलोनी को खतरा

जानकारी के मुताबित वरुणावत पर्वत की तलहटी में बसे अड्डे के उपर इंदिरा कॉलोनी बस्ती है। वही वरुणावत पर्वत के ऊपरी हिस्से में लगी आग धीरे-धीरे नीचे की ओर आ रही है ऐसे में वन विभाग के लिए भी आग बुझा पाना काफी मुश्किल भरा है।

यह केवल पेड पौधे वन जीव नही बल्कि अब वहां बय रहे लोगो के लिए भी खतरेमंद है।

वैसे आग को बुझाने के लिए वन विभाग के 18 कर्मचारी, एसडीआरएफ आठ, फायर सर्विस के छह, और क्योआरटी के चार कर्मचारियों की टीम को लगाया गया है।

इसे भी पढ़े – The Kashmir Files: फिल्म के लिए फैन ने बहाया खून, अपने खून से बना डाला पोस्टर | Nation One

देर शाम तक उप जिलाधिकारी भटवाड़ी, आपदा प्रबंधन अधिकारी और रेंज अधिकारी भी मौजूद थे।

यदि आग पर जल्दी ही काबू नहीं पाया गया तो इंद्र कॉलोनी बस्ती को नुकसान होने की संभावना है, साथ ही प्रशासन निवासी को पहले से ही सचेत कर रहा है ताकि वह एहतियात रहे।