उत्तराखंड चुनाव : डोईवाला व कोटद्वार समेत 11 सीटों पर BJP का सस्पेंस बरकरार, देहरादून आयेंगे शाह और नड्डा | Nation One

जैसे की हम जानते हैं कि बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 59 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जिसके बाद चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। लेकिन बीजेपी कि 11 सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है। पार्टी ने इन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा रोकी है। बता दे कि 11 में से पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जिन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना है, उनमें डोईवाला सीट भी शामिल हैं।

 जानकरी के अनुसार यहां से जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय सिंह रावत को टिकट दिया जा सकता है। इसी तरह झबरेड़ा सीट पर विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला को टिकट देने की चर्चाएं हैं। बता दे कि प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबित पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर देगी।

 वही 27 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और 28 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे।