
Uttarakhand Election Voting Live Update 2022: उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24% मतदान, जानिए सब जिलो के हाल। Nation One
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज 14 फरवरी को वोटिंग डाली जा रही है। बता दें कि मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा। उत्तराखंड के अलावा गोवा और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
उत्तराखंड के 13 जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनकी तकदीर का फैसला 81, 72173 मतदाता करेंगे।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ वोटिंग की। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी देहरादून में मतदान किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया। साथ ही लोगो से अपील की कि ज्यादा संख्या में मतदान करें।
उत्तराखंड के अलमोड़ा में 43.17 फीसद, बागेश्वर में 46.64 प्रतिशत, चमोली में 48.11, चम्पावत में 47.63, देहरादून में 45.56 फीसद मतदान हुआ है। हरिद्वार में 54.40, नैनीताल में 52.36, पौड़ी गढ़वाल में 43.94, पिथौरागढ़ में 45.50 और रुद्रप्रयाग में 50.23 फीसद मतदान हुआ है।
इसी प्रकार टिहरी गढ़वाल में दोपहर तीन बजे तक 44.74, ऊधमसिंह नगर में 53.30 और उत्तरकाशी में 56.23 फीसद मतदान हुआ है। ऐसे में उत्तरकाशी अभी तक की वोटिंग में पहले स्थान पर है और हरिद्वार दूसरे स्थान पर है।
हालंकि मतदान करने के बाद लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग भी कतारों पर नजर आ रहे हैं।