Uttarakhand Election : रुद्रप्रयाग से UKD प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुआ जानलेवा हमला | Nation One

Uttarakhand Election

उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के मतदान होने है। ऐसे में उससे पहले ही उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला करने की खबर सामने आई है। बता दें कि यह घटना रुद्रप्रयाग की है।

जानकारी के अनुसार, उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर शनिवार देर रात को रुद्रप्रयाग में जवाड़ी बाईपास के समीप जानलेवा हमला किया गया है। उनके सिर और हाथ पर काफी चोट आई है।

इस मामले में कोतवाली थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मोहित ने रुद्रप्रयाग में कई जगहों पर रोड शो के जरिये वोट की अपील की थी।

बताया जा रहा है कि देर रात 11 बजे वह अपने समर्थकों के साथ जवाड़ी बाईपास पर गए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञातों लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।

हालांकि हमलावरों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है। इधर, इस पर कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।