Uttarakhand Election: देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, घस्यारी कल्याण योजना का किया शुभारंभ | Nation One
उत्तराखंड में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून स्थित जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे. बता दें कि देहरादून में वह एक जनसभा को संबोधित करके प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
अमित शाह ने आज राज्य सरकार की घस्यारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया. बन्नू स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके बाद वह प्रदेश बीजेपी ऑफिस में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. फिर वह हरिद्वार जाएंगे.
शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
• सुबह 10.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सुबह 11.15 बजे जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे
• सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां सहकारिता विभाग द्वारा घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओ की शुरुआत करेंगे और वहीं पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
• दोपहर 1.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओ के साथ बैठक करेंगे
• दोपहर 2 से 3.15 तक बीजेपी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे
• दोपहर 3.15 बजे हरिद्वार के लिए निकलेंगे
• शाम 4 से 5 बजे तक हरिद्वार के देवसंस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग
• इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं
• शाम 6.30 बजे शाम को जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे