Uttarakhand Election: कांग्रेस आज जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट, हरीश और हरक की सीट का सस्पेंस होगा खत्म | Nation One

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज शाम तक जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति का नाम इस लिस्ट में हो सकता है।

पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 70 में से 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। आज शाम 5 बजे कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें बाकी बची 17 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि आज शाम तक उनके नामों पर मुहर लग सकती हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति को कांग्रेस से टिकट मिलेगा या नहीं?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 17 विधानसभा सीटों के लिए अभी कांग्रेस की माथापच्ची जारी है। माना जा रहा है कि इस दूसरी सूची में हरीश रावत, बीजेपी में कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत, रणजीत रावत और अनुकृति गुसाईं के नाम भी हो सकते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का कांग्रेस के नेताओं के साथ बीजेपी को भी इंतजार है, क्योंकि दूसरी लिस्ट में साफ हो जाएगा की हरीश रावत को पार्टी कहां से चुनाव लड़ा रही है। वहीं हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।