धर्मपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार वीर सिंह पंवार को आज उनका चुनाव चिन्ह बल्ला मिल चुका है। इस दौरान वीर सिंह पंवार ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर लगातार जनता के बीच काम कर रहे हैं और जनता की ही इच्छा पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हाईकमान से उनके उपर नामांकन वापस लेने का बहुत प्रेशर बनाया जा रहा था, और उनके आग्रह पर वह अपना नाम वापस लेने का मन बना भी लेते। लेकिन पिछले कई वर्षों से जनता की भावनाएं उनके साथ जुड़ी हुई है, जिन्हें वे ठेस नहीं पहुंचा सकते थे।
इसलिए वह जनता के आदेश पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस बार मुझे भारी मतों से विजय बनाऐंगी।