Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत के टिकट पर सस्पेंस | Nation One
देहरादून: आखिरकार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। सोमवार रात जारी इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल है। हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 53 प्रत्याशियों की पहली लीस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में हरीश रावत का नाम नहीं था जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अब उनको कांग्रेस ने रामनगर से उतारने का फैसला किया है।
हाल ही में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से अलग हुए हरक सिंह रावत को मैदान में नहीं उतारा गया है, लेकिन लैंसडाउन विधानसभा सीट से उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिया गया है। बता दें कि बीजेपी से हाल ही में निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हुई है। हरक रावत और उनकी बहू 21 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
इससे पहले उत्तराखंड में एक ऑडियो वायरल हो रहा था। इस कथित ऑडियो में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं। रामनगर सीट का प्रतिनिधित्व राज्य बनने के बाद 2002 में पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी भी कर चुके हैं।
11 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही कांग्रेस उत्तराखंड में अब तक 64 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे छह और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं। उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है।