उत्तराखंड में दल बदल के खेल में माहिर हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट से हरक सिंह की बर्खास्तगी का लेटर जारी हुआ है जिसमें राज्यपाल को सीएम ने लिखा है कि ” मेरा प्रस्ताव है कि डॉ० हरक सिंह रावत, मंत्री, वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाय।
बीजेपी ने भी हरक सिंह को निष्कासित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत अब कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ विधायक उमेश शर्मा काउ भी कांग्रेस की राह पकड़ सकते हैं। ये दोनों नेता पहले भी कांग्रेस में थे।
बताया जा रहा है कि हरक खुद के साथ-साथ अपनी बहू के लिए भी बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, जिसे बीजेपी ने पूरा नहीं किया। वहीं कांग्रेस ने बताया जा रहा है कि हरक सिंह के साथ साथ उनकी बहू को भी टिकट देने का वादा किया है।