उत्तराखंड: ट्रैफिक निदेशालय ने 1200 मशीनें खरीदी, ई-मशीनों से होगा चालान
राज्य के सभी जिलों में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकाें का चालान ई-मशीनाें से होगा।
अभी तक यह व्यवस्था दून जिले में ही है।
भारतीय स्टेट बैंक से एमओयू होने के बाद ट्रैफिक निदेशालय को ई-चालान की 1200 मशीनें उपलब्ध हो गई हैं।
डीआईजी खुराना ने बताया कि पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य ई-चालान मशीनों को लेकर एमओयू हो गया है।
यातायात निदेशालय को बैंक की तरफ से 1200 ई-चालान मशीनें उपलब्ध करा दी गई है।
इन्हें जल्द संबंधित जिलाें को वितरित कर दिया जाएगा।