उत्तराखंड : एक ही गांव में इतने सारे जमाती मिलने से मचा हड़कंप, पूरे गांव को किया सील | Nation One
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में पुलिस को काफी संख्या में जमाती मिले है। सावधानी के तौर पर पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। अब गांव में लोगों के आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पुलिस प्रशासन की टीम को गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में दिल्ली, देवबंद और अन्य स्थानों से लौटकर आए जमातियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश करने पर उन्हें गांव में छुपे कुल 98 जमाती मिले।
पुलिस ने इन सभी जमातियों को होम क्वारंटीन कर दिया है। इतने ज्यादा संख्या में जमाती मिलने से गांव में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। वहीं गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना के 2301 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। जबकि 56 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है।
वहीं आपको बता दें कि आज ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन नए मामलें सामने आए थे। इन मामलो के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 10 मामले हो गए है। ये तीनों मामले नैनीताल जिले के हल्द्वानी के है। बताया जा रहा है कि तीनों लोग बिते दिनों रामपुर जमात में शामिल होकर आए थे।