Uttarakhand में 19 अप्रैल तक ड्राई डे रहेगा बता दें की लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को सचिवालय मीडिया केंद्र पर पत्रकारों को निर्वाचन विभाग अधिकारी विजय कुमार ने कहा की उत्तराखंड में 1729 मतदान केंद्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा । मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। मतदान और सुरक्षा को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील करने का कार्य किया जाएगा
Uttarakhand : कबसे होंगी सीमाएं सील ?
सीमाएं मंगलवार शाम पांच बजे से सील कर दी जाएंगी। ये सीमाएं प्रदेश के चंपावत और पिथौरागढ़,ऊधम सिंह नगर जिलों से लगी हुई हैं। इसके साथ ही मतदान के तीन दिन पहले 12 पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ अपने स्थानों को निकल जाएंगी साथ हीअन्य राज्यों के सीमाओं पर भी सघन जांच अभियान शुरू कर दिया जाएगा। सभी चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की भी पूर्ण रूप से जांच की जाएगी
Uttarakhand : कबसे शुरू और कबतक रहेगा ड्राई डे ?
उत्तराखंड में 17 अप्रैल शाम पांच बजे से लेकर 19 अप्रैल की शाम छह बजे तक ड्राई डे रहेगा। इस अवधि में मदिरा की सभी दुकानें व बार आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 19 अप्रैल को शाम छह बजे के बाद इन्हें खोलने का आदेश हैं|
रिपोर्ट – चन्दन चौबे
Also Read : NEWS : अयोध्या से दिल्ली आ रही फ्लाइट की चंडीगढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग, लोगों में दहशत | Nation One