उत्तराखंड: इन कंपनियों में निकली है 650 पदों पर डायरेक्ट भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
देहरादून: अगर किसी को है नौकरी की तलाश तो ये खबर आपके लिए है। देहरादून में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से शुक्रवार 6 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
650 पदों पर भर्तियां…
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान ने बताया कि सर्वे चौक के पास स्थित मॉडल करियर सेंटर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू होगा। उन्होंने बताया कि करीब 650 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
ये भी पढ़ें: असम NRC ने जारी की फाइनल लिस्ट, नागरिकता साबित करने में फेल हुए 19 लाख लोग…
मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को…
कंपनियों को सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डिलिवरी ब्वॉय, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एग्जीक्यूटिव अफसर, ऑपरेटर असिस्टेंट पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 6 सितंबर सुबह 10 बजे से पहले अपना नाम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में लिखवाना होगा।
अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र…
इसके अलावा भारत सरकार की वेबसाइट www.nsc.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं। 6 सितंबर को सुबह 11 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो, आईडी प्रूफ लेकर आना अनिवार्य है।