Uttarakhand : 2 फरवरी को धामी कैबिनेट करेगी श्री राम मंदिर के दर्शन, पढ़ें | Nation One

Uttarakhand : दो फरवरी को धामी कैबिनेट अयोध्या जाएगी. बुधवार को सीएम धामी ने यह निर्णय लिया. कहा कि सभी श्री राम मूर्ति के दर्शन के लिए एक साथ जाएंगे.

सीएम ने कहा, हम सभी प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं. यह हर्ष-उल्लास और देश को गौरवान्वित करने वाल क्षण है.

Uttarakhand : रामलला भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान

अयोध्या में श्रीराम के बाल विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम ने कहा कि प्रभु श्रीराम के न्याय, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करुणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का दिन है.

कहा, संतों की तपस्या, कारसेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप अयोध्या में रामलला भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है.

Also Read : Uttarakhand : रोडवेज को पहली बार हुआ करोड़ो का मुनाफा, अब खरीदी जाएगी 330 नई बसे | Nation One

NEWS : असम राइफल्स के जवान ने 6 साथियों पर चलाई गोलियां, फिर खुद को भी उड़ाया | Nation One

NEWS : SSP का सख्त एक्शन, पूरी चौकी को किया लाइन हाजिर, पढ़ें | Nation One