![उत्तराखंड: देवाल-थराली मोटरमार्ग का हुआ बुरा हाल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/रकल.png)
उत्तराखंड: देवाल-थराली मोटरमार्ग का हुआ बुरा हाल
बेहतर सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य बस इन्हीं मुद्दों को लेकर सभी पार्टियां चुनाव में जाती हैं। सभी प्रत्याशी इन्हीं बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने का वादा करके चुनाव भी जीत जाते हैं लेकिन बावजूद इसके हालात नहीं बदलने पर जनता खुद को ठगी सी महसूस करती है। उत्तराखण्ड की सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है।
कुछ ऐसी ही एक सड़क है चमोली जिले के थराली विधानसभा में। थराली-देवाल मोटरमार्ग ,लोक निर्माण विभाग की पोल खोलती इस सड़क पर राहगीरों का चलना तक दुभर हो गया है। हल्की सी बारिश ने ही विभाग और सरकार के विकास की कहानी बयां कर दी। सड़क की बदहाली का आलम ये है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गढ्ढो में सड़क हैं तस्वीरों से समझना मुश्किल है।
![](http://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/रगिुप-300x142.png)
देवाल-थराली मोटरमार्ग दरअसल हर वर्ष होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा का भी मुख्यमार्ग है, लेकिन थराली से देवाल तक सड़कों में बने अनगिनत गड्ढो से राहगीरों और वाहन चालकों का इस सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है। थराली मुख्य बाजार में तो सड़क पर बने गड्ढों और उसमें पानी के जमाव से सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है।
थराली से वाण तक 52 किमी की लोक निर्माण विभाग की इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं। 2013 में आई आपदा के बाद एडीबी ने इस मोटरमार्ग पर पुनर्निर्माण का कार्य किया जिसमें अनियमितता की शिकायत पर थराली से पूर्व विधायक स्वर्गीय मगनलाल शाह ने इस मोटरमार्ग की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था लेकिन आज तक न ही सड़क की जांच हो सकी न ही सड़को के गड्ढे भरे गये।
थराली से गिरीश चंद्र की रिपोर्ट