वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सिक्किम को नौ विकेट से हराया…
भुवनेश्नर: भुवनेश्नर रेलवे स्टेडियम में चल रहे वीनू मांकड ट्रॉफी अंडर-19 वन ड़े क्रिकेट में उत्तराखंड ने सिक्किम के खिलाप आसान जीत दर्ज की है। बता दें कि इस मैच में जगमोहन नगरकोटी की घातक गेंदबाजी के दम पर उत्तराखंड ने इस मैच में जीत हासित की है। सिक्किम के खिलाफ इस जीत के बाद उत्तराखंड के सात मैचों में 20 अंक हो गए है।
भुवनेश्वर के रेलवे स्टेडियम में हुए इस मैच में सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया। सिक्किम का यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 22 ओवर में महज 59 रन पर सिमट गई।
वही उत्तराखंड टीम के बल्लेबाजों ने 5.5 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। जबकि आर्य सेठी ने आठ रन बनाए। उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जगमोहन नगरकोटी ने छह विकेट लेकर सिक्किम को झकझोर दिया। एक मैच में छह विकेट लेने वाले जगहमोन नगरकोटी प्रदेश के पहले गेंदबाज बन गए हैं।