उत्तराखंड: अनलॉक 5 के तहत स्कूल खोलने पर आज आएगा फैसला | Nation One
कोरोना वायरस के कारण सात महीनो से बंद स्कूलों को खोलने पर आज फैसला हो जाएगा। बता दें कि, पहले चरण में 20 अक्तूबर से केवल 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। कुछ अभिभावकों की ओर से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलने का विरोध हो रहा है, वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी चाहते हैं कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करा दी जाएं।
सभी जिलाधिकारियों से प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार की ओर से रिपोर्ट मंगाई गई थी। सूत्रों की जानकारी के अनुसार शासन को जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। जिसमें करीब 60 फीसदी अभिभावक 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के पक्ष में हैं।
वहीं दूसरी तरफ, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति और शुल्क के मसले पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। उपसमिति की बैठक अब दो दिन बाद दोबारा होगी।
सूत्रोें के अनुसार, सरकार ने जो शुल्क निर्धारित किया है, उसकी सरकारी स्कूल-कॉलेजों में तो समान रूप से प्रतिपूर्ति हो रही है, लेकिन निजी शिक्षण संस्थानों में अधिक शुल्क होने के कारण दिक्कत आ रही है।