उत्तराखंड: “हिट एंड रन” का ये खतरनाक वीडियो जिसे देखकर हो जाएँगे रोगटे खड़े
हल्द्वानी: “हिट एंड रन” का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएगें। ये वीडियो हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी के पास का है। इस वीडियो में एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ सड़क पार कर रही होती है। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक चालक दोनों को जबरदस्त टक्कर मार देता है। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि मां-बेटी दोनों छिटक कर जमीन पर गिर पड़ते हैं।
हादसे के बाद बाइक सवार रुका तक नहीं और मौके से फरार हो गया। बाइक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि सीसीटीवी में भी बाइक का नंबर नहीं आ सका। फिलहाल पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है। वहीं हादसे में घायल मां-बेटी को काफी चोट आई है औऱ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरे टैंपो पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, पांच की मौत