
Uttarakhand : वरिष्ठ पत्रकार की बेटी के साथ साइबर ठगी, एकाउंट से उड़ाए हजारों रुपए | Nation One
Uttarakhand : उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं दिव्य हिमगिरि के संपादक कुंवर राज अस्थाना की बेटी के बैंक एकाउंट से साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर 37 हजार रुपए उड़ा लिए। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने साइबर पुलिस को तहरीर दी है।
साइबर ठग ने पत्रकार अस्थाना का मित्र बताकर बेटी को फोन कर कहा कि आपके पिता ने 13 हजार रुपए आपके गूगल पे एकाउंट में भेजने को कहा है। बेटी के हां कहने के तुरंत बाद साइबर ठग ने एक फर्जी ट्रांसक्शन मैसेज भेजकर कहा कि गलती से आपको 30 हजार रुपए चले गए हैं। आप मुझे 17 हजार रुपए वापस कर दो।
Uttarakhand : 17 हजार रुपए ठगे
पत्रकार अस्थाना की बेटी ने ठग के झांसे में आकर 17 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने दोबारा फर्जी ट्रांसक्शन मैसेज भेजकर कहा कि यह ट्रांजेक्शन किसी और को कर रहा था गलती से आपको चला गया। इस तरह से ठग ने पत्रकार की बेटी से 20 रुपए और ठग लिए।
पत्रकार अस्थाना की बेटी को ठगी का अहसास तब हुआ जब उसके मोबाइल पर बैंक से डिडक्शन के मैसेज आने शुरू हुए और चार ट्रांसक्शन में उनका बैलेंस घटने लगा। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। पिता ने बिना देरी किए बैंक के पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और साइबर पुलिस को कॉल की।
पीड़िता के पिता ने ठगी की शिकायत साइबर टास्क फोर्स के व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा को भी घटना की जानकारी दी। जिस पर साइबर टास्क फोर्स ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Also Read : NEWS : राहुल गांधी की यात्रा से पहले मिलिंद देवड़ा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, पढ़ें | Nation One