उत्तराखंड : राज्य में पांचवे शतक के करीब पहुंच कोरोना, कुल आंकड़ा पहुंचा 493 | Nation One

उत्तराखंड़ : आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 18 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 469 से 493 हो गए है। राज्य में कोरोना संक्रमण अब अपने पांचवे शतक के करीब पहुंच गया।

राज्य में आज आए 24 मामलों में 6 देहरादून, 8 हरिद्वार और 10 टिहरी से सामने आए है। और अभी तक कोरोना संक्रमण से 4 की मृत्यु हो चूकी है।

आपको बता दें की देहरादून में विगत एक सप्ताह में 4 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है, जिनमें आज के दो जोन भी सम्मिलित हैं।