उत्तराखंड : लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, आंकड़ा पहुंचा 92 | Nation One
उत्तराखंड में कल 9 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आज रविवार को भी कोरोनावायरस मामले आने शुरू हो गए हैं।
फिलहाल पहला मामला ऋषिकेश से आया है। महाराष्ट्र से वापस आए युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होई है।
युवक फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन था, जिसे अब कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 92 हो गए हैं, जिनमें से 51 लोगों का इलाज हो चुका है।
ताजा मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो बाहर के राज्यों से अपने घरों में वापस आए हैं।
पिछले तीन-चार दिन में 1 दर्जन से ज्यादा मामले ऐसे आ चुके हैं जो प्रवासी राज्यवासियों के हैं, जो कोरोना वायरस के कारण अपने घर वापस आए हैं।