Uttarakhand : सीएम धामी के फैन हुए कांग्रेस विधायक, लगाए जिंदाबाद के नारे!

Uttarakhand : उत्तराखंड की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने एक सार्वजनिक मंच से भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ कर डाली और “धामी जिंदाबाद” के नारे तक लगा दिए। यह घटना राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया इलाके में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले के दौरान सामने आई।

Uttarakhand : विपक्ष का विधायक बना सीएम का फैन

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने जब माइक संभाला तो हर किसी को लगा कि वह अपनी पार्टी की पारंपरिक लाइन पर ही बोलेंगे। मगर उन्होंने सबको चौंकाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी बिना किसी भेदभाव के पूरे राज्य में विकास करवा रहे हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं।” इतना कहकर उन्होंने मंच से ही नारा लगाया—“पुष्कर धामी जिंदाबाद”।

Uttarakhand : राजनीतिक गलियारों में खलबली

कांग्रेस विधायक के इस खुले समर्थन से राज्य की राजनीति में खलबली मच गई है। भाजपा इसे “सीएम धामी की लोकप्रियता और निष्पक्ष विकास नीति की जीत” बता रही है, जबकि कांग्रेस के भीतर ही कई नेता इस पर नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। कुछ नेताओं ने इसे “पार्टी अनुशासन के खिलाफ” बताया है।

Uttarakhand : क्या बदलेगा समीकरण?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से दो बातें साफ हो रही हैं—पहली, पुष्कर धामी की लोकप्रियता विपक्षी खेमे तक पहुंच चुकी है, और दूसरी, कांग्रेस के भीतर आंतरिक असहमति और असंतोष अब सतह पर आ गया है।

कई लोगों का यह भी कहना है कि बिष्ट का रुख आने वाले विधानसभा सत्र में या भविष्य की राजनीतिक जोड़-तोड़ में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Uttarakhand : जनता ने बजाई तालियां, लेकिन पार्टी में बेचैनी

कार्यक्रम में मौजूद जनता ने बिष्ट के बयान और नारों पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिक्रिया दी, लेकिन पार्टी में उनकी इस “बगावती” शैली से असहजता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान अब उनसे इस पूरे मामले पर जवाब मांग सकता है।

जब सियासत के मंच पर विपक्षी विधायक सत्ता पक्ष के नेता की तारीफ करे और नारे लगाए, तो ये कोई मामूली बात नहीं होती। मदन सिंह बिष्ट के “धामी जिंदाबाद” के नारे ने न सिर्फ सुर्खियां बटोरीं, बल्कि उत्तराखंड की राजनीतिक फिजाओं में नए समीकरण की आहट भी छोड़ दी है।

Also Read : Uttarakhand : बीजेपी स्थापना दिवस पर CM धामी ने दी शुभकामनाएं!