उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में विस्थापित बंगाली समाज को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाणपत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द हटाये जाने तथा शक्ति फार्म को उप तहसील बनाए जाने की घोषणा की है। केवल इतना ही नहीं सीएम ने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया है।
सालों पुरानी मांग हुई पूरी
बंगाली समुदाय के लोगों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी और बताया कि लंबे समय से चली आ रही मांग का निर्णय जो आज सीएम पुष्कर धामी ने किया है उसको कभी भुला नहीं पाएंगे।
बता दें कि इस निर्णय से अब बंगाली समुदाय के युवाओ को नौकरियों में काफी लाभ मिलेगा। साथ ही यह भी बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा धामी को मिलेगा।
धामी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज उधमसिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी होने वाले जाति प्रमाण-पत्र से ‘‘पूर्वी पाकिस्तान’’ शब्द हटाए जाने तथा शक्ति फार्म को उप तहसील बनाने की घोषणा की. इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा. साथ ही विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में जनता से भेंट की.’
