Uttarakhand CM: एक बार फिर पुष्कर धामी के हाथ लगी उत्तराखंड की कमान, ये मंत्री होंगे कैबिनेट मे शामिल | Nation One
Uttarakhand CM: उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित हुआ क्योंकि प्रदेश को आज अपना नया मुखिया मिल ही गया है। बता दे कि कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री हैं।
देखा जाए तो यब बात सबकी जबान पर थी क्योकि इतने कम समय मे केवल 8 महीने की मुख्यमंत्री के तौर पर कमान से उन्होने लोकप्रियता के स्थर पर सबका दिल जीत लिया था।
इस फैसले से पहले बीजेपी हाईकमान ने सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने का निर्देश दिया था । सीएम पद की रेस में शामिल बीजेपी विधायक ने काफी लॉबिंग करी । वरिष्ठ नेता लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे थे। लेकिन धामी की जगह कोई नही ले पाया।
वही धामी के साथ ही विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
इसे भी पढ़े – China Plane Crash: चीन में भयानक प्लेन क्रैश, कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा था विमान, सवार थे 133 यात्री | Nation One
सीएम पद के दावेदारों की बात करें तो कार्यवाहक से नए बने सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत, और अनिल बलूनी सीएम पद की रेस में थे लेकिन अब ये चेहरे कैबिनेट मे देखने को मिलेंगे।