Uttarakhand CM: उत्तराखंड मे सीएम घोषित नहीं होने पर लोगो ने लगा दी सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें ये जबरदस्त Memes | Nation One
Uttarakhand CM: उत्तराखंड में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ परचम लहराया है। लेकिन दस दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पाई और उत्तराखंड में भाजपा के बड़े नेताओं का दिल्ली दौरा आना-जाना लगा हुआ है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर राजनीतिक दल के साथ – साथ आम जनता भी काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । ऐसे में जहां जनता अपने नए मुख्यमंत्री का नाम सुनने को बेकरार है, वहीं सोशल मीडिया भी इससे अछूता नही है।
वहीं अब जनता थोडे मस्ती के माहौल मे भी दिख रही है।
ट्विटर पर एक यूजर्स पंकज कुशवाल पूर्व सीएम तीरथ रावत की टाइमलाइन में लिखता हैं मनोरंजन होगा, होती रहेगी दावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे तीरथ रावत!! फिर अनिल बलूनी की पोस्ट पर व्यंग करते हुए लिखते हैं कि राज्य की होगी तरक्की रात चौगुनी दिन दूनी, जो एक बार बन गए मुख्यमंत्री अनिल बलूनी !!
बुरा ना मानो होली है
इसे भी पढे़ – Uttarakhand New CM: इनके हाथ लग सकती है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान, नाम को लेकर बडा खुलासा, जानिए | Nation One