Uttarakhand: धामी सरकार का परीक्षा दे रहे बच्चों को तोहफा! एडमिट कार्ड दिखाने पर नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड मे सरकार बनते ही कुछ न कुछ तोहफे दिए जा रहे है। इसी बीच धामी सरकार ने परीक्षा देने वाले बच्चों की मुश्किले हल कर दी है।
बता दें कि बिजली विभाग का बकाया नहीं चुकाने वाले लोगों का यूपीसीएल का डंडा चल रहा है। लेकिन आपने बिजली का बकाया बिल नहीं भरा और आपके बच्चो की परीक्षाएं चल रही हैं तो यह खबर आपके काम की है।
जी हां आप अपने बच्चों का एडमिट कार्ड दिखाकर बिजली कनेक्शन कटने से बचा सकते हैं। एडमिट कार्ड के आधार पर विभाग फिलहाल उनका कनेक्शन नहीं काटेगें।
Uttarakhand: कांग्रेस विधायकों ने किया था विरोध
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने बिजली के मुद्दे को लेकर चर्चा की थी। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हरिद्वार जनपद में 8 से 10 घंटे तक बिजली काटी जा रही है और बड़ी संख्या में बकाया भुगतान नहीं होने पर लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
इस समय राज्य में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और विद्युत कनेक्शन कटने से उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कांग्रेस विधायकों के विरोध का असर अब दिखने लगा है।
जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा दे रहे बच्चों का ध्यान रखते हुए यूपीसीएल के अधिकारियों से बात की ऐऱ समाधान निकाला।
इसे भी पढ़े – Pakistan: इमरान खान पर मंडरा रहा संकट! अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार ने रूकवाई वोटिंग | Nation One
वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद यूपीसीएल द्वारा फिलहाल यह व्यवस्था कर दी गई है कि जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं फिलहाल उनके घर का कनेक्शन बकाया भुगतान वसूलने के लिए नहीं काटा जाएगा, इसके लिए बच्चों के परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा औऱ वह आऱाम से पढ़ कर परिक्षा दें पाएंगे।