Uttarakhand : CM धामी ने प्रदेशवासियों को लिखी चिट्ठी, किया ये बड़ा वादा | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत से विधायक निर्वाचित होने के बाद 13 जून को बतौर विधायक की शपथ से पहले प्रदेशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें धामी ने कहा है कि वे इस दिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाएंगे।
साथ ही धामी ने लिखा कि इस दिन मैं ईश्वर को साक्षी मान कर देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने ‘विकल्प रहित संकल्प’ पर अडिग रहने का पुन: प्रण लूंगा। नीचे पढ़िए धामी ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा है-
Uttarakhand : क्या लिखा है चिट्ठी में ?
प्रिय प्रदेशवासियों,
बाबा केदार और भगवान बद्रीनाथ सहित सभी देवी-देवताओं की अनुकंपा और जनता के आशीर्वाद से मैं,आपका मुख्य सेवक, सोमवार दिनांक 13 जून 2022 को चंपावत की महान जनता के विधायक के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं।
मेरे शुभ चिंतकों और मित्रों ने इस दिवस को ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाने का निश्चय किया है। जिस विचार से मैं भी सहमत हूं।
अतः इस दिन मैं ईश्वर को साक्षी मान कर देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने ‘विकल्प रहित संकल्प’ पर अडिग रहने का पुन: प्रण लूंगा। मेरी आपसे अपील है कि आप भी मेरे साथ इस दिन शपथ लें कि इन संकल्पों को सिद्ध करने में सर्वथा मेरी सहायता करेंगे।
पुनः मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि राज्य की विकास यात्रा में आप सभी मेरे सहभागी बनें और मैं यह विश्वाश दिलाता हूं कि हम सब मिल कर एक उज्ज्वल और उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने का स्वप्न निश्चित ही साकार करेंगे। एक ही संकल्प, एक ही सपना. सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखंड अपना।
जय भारत
जय उत्तराखण्ड
सादर,
पुष्कर सिंह धामी
मुख्यसेवक,उत्तराखंड
Also Read : Congress : सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस | Nation One
Also Read : Rakesh Tikait के बिगड़े बोल, सवाल पुछने पर महिला पत्रकार को कह दिया “भूतनी”, मचा बवाल | Nation One