Uttarakhand : CM धामी बोले – डबल इंजन का प्रदेश को मिल रहा फायदा | Nation One

Uttarakhand : केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में उत्तराखण्ड के लिये 18602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि विकास योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वित सुनिश्चित हो। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का प्रयास है।

इस मांग को लेकर धरने पर बैठे Ankita Bhandari के माता-पिता, बेटी को याद करके छलके आंसू | Nation One

Ankita Bhandari हत्याकांड में याचिकाकर्ता और उत्तराखंड सरकार आमने-सामने, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

Uttarakhand : 2022 में मुख्यमंत्री ने पत्र भी लिखा था

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किये जाने का अनुरोध किया था। अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री ने पत्र भी लिखा था।

केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से योजना के लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अब 18602 आवासों का अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किया गया है।

Also Read : Uttarakhand : CM धामी बोले – राज्य में होने वाले विकास को सुनिश्चित करेगा चिंतन शिविर | Nation One

UP News : अयोध्या में चला योगी सरकार का बुलडोज़र, 36 दुकानें ध्वस्त | Nation One