उत्तराखंड : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए दोनों जवानों को मुख्यमंत्री रावत ने दी श्रद्धांजलि | Nation One
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में में कुछ दिन पहले आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि एक शहीद जवान अमित अण्थवाल पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के है और दूसरे शहीद देवेंद्र सिंह रुद्रप्रयाग के तिनसोली गांव के है। आज दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि इन शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता है। साथ ही कहा सैन्यधाम उत्तराखंड देश के लिए बलिदान देने में सबसे अग्रणी रहा है। हमें अपने जवानों के खोने का दुःख है लेकिन उनकी वीरता पर गर्व है। सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।
इस मौके शहीद जवानों के परिजानों के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे है।