
उत्तराखंड: बस और कार की आपस में भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत, घर में पसरा मातम
टनकपुर: धामपुर मे हबीबवाला गांव के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब बस और कार की टक्कर की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौैत हो गई। दोनों का आपस में समधी और समधन का रिश्ता था।
गणेश प्रसाद बहुगुणा (58) अपनी समधन ममता डोभाल (52) को कार से लेकर रुद्रपुर से जब देहरादून लेकर जा रहा थे, तब धामपुर में हबीबवाला गांव के पास हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही टनकपुर डिपो की बस उनकी कार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दोनों की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: दुखद: झोपड़ी में लगी भीषण आग, भीतर सो रहीं दो बच्चियों की जलकर मौत
दोनों पुलिस विभाग में नौकरी करते थे। पुलिस ने शनिवार को दोनों के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र नितिन कुमार बहुगुणा ने पुलिस में हादसे की रिपोर्ट कायम करा दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।