Uttarakhand : अवैध अतिक्रमण पर चला MDDA का बुलडोजर, 22 बीघा प्लाटिंग को किया ध्वस्त | Nation One
Uttarakhand : शिमला बाईपास पर अलग-अलग स्थानों पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध प्लाटिंग की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर शनिवार को एमडीडीए की टीम ने सिलसिलेवार शिमला बाईपास पर जहां पहले 5 बीघा भूमि पर हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
वहीं, इसके बाद शिमला बाईपास पर ही स्थित मेहंदीपुर गांव में 22 बीघा भूमि पर भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ एमडीडीए के अधिकारियों के अनुसार शिमला बाईपास में ही स्थित मेहंदीपुर गांव के आसपास की गई अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया है।
Uttarakhand : प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान
अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसके साथ ही नोटिस भी जारी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास पर अलग-अलग स्थानों पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध प्लाटिंग की सूचनाएं मिल रही थी।
जिस पर शनिवार को एमडीडीए की टीम ने सिलसिलेवार शिमला बाईपास पर जहां पहले 5 बीघा भूमि पर हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, इसके बाद शिमला बाईपास पर ही स्थित मेहंदीपुर गांव में 22 बीघा भूमि पर भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
राजधानी देहरादून में लगातार अवैध प्लाटिंग का सिलसिला चरम पर है। जिसको देखते हुए अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कुछ हरकत में आया है। शनिवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की और से शिमला बाईपास रोड पर करीब 5 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया गया।
Also Read : Kedarnath : 10 जुलाई के बाद केवल पैदल यात्रा से ही हो पाएंगे बाबा केदार के दर्शन, ये है वजह | Nation One