
उत्तराखंड: गैरसैंण (भराणीसैंण) में आज से बजट सत्र शुरू
उत्तराखंड के भराणीसैंण में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। सरकार द्वारा 4 मार्च को सदन में वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाएगा। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल समेत राज्य सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री अब से 5 दिन तक गैरसैंण में रहेंगे।
सरकार द्वारा सदन में कई मुख्य विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं। बजट सत्र की कम अवधि को लेकर भी विपक्ष की तरफ से आपत्ति जताई गई है, सत्र को बढ़ाए जाने के आसार भी हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उद्योग के क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात भी कही। सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा काटा एवं नारेबाजी की। सत्र के दौरान ओबीसी कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों के विरोध में विपक्ष एवं कई अन्य दलों के कार्यकर्ता भराणीसैंण पहुंचे हैं जिसे लेकर भराणीसैंण में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल का कहना है कि सदन की कार्यवाही हेतु पक्ष एवं विपक्ष दोनों की ही अहम भूमिका होती है, उन्होंने दोनों से ही शांति से अपनी बात रखने की अपील की। वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रयदेश ने कहा कि आमजन के मुद्दों को उठाने में विपक्ष की अहम भूमिका होती है, हम पूरी जिम्मेदारी के साथ उन मुद्दों को उठाएंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता विकास और सुशासन करना है, हमारी सरकार ने क्या काम किए हैं एवं आगे क्या कुछ करने जा रही है इन सभी बातों को सत्र के दौरान रखा जाएगा।