उत्तराखंड : बीजेपी प्रदेश कार्यालय आगामी 2 दोनों के लिए किया गया सील | Nation One
देहरादून | राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इसके चपेट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे भी आ गए है। जिसके बाद से ही पार्टी के अन्य नेताओं की भी चिंता बढ़ गई है क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लगातार पार्टी की बैठकों में शामिल रहे हैं।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय आगामी 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है। कार्यालय सील होने का आदेश चेट पर चस्पा किया गया है। इस दौरान कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का आगामी 2 दिनों तक आना जाना बंद रहेगा साथ ही इस दौरान कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा।
देहरादून से मनोज कुमार की रिपोर्ट