उत्तराखंड : कार की चपेट में आने से बीजेपी नेता की मौत, पुत्री घायल

उत्तराखंड

काशीपुर : उत्तराखंड में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आ ही जा रही है। वहीं तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बीजेपी नेता की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

ज़रूर पढ़ें : पलायन की आग में जूझ रहा उत्तराखंड…

बीजेपी नेता की उपचार के दौरान मौत…

थाना कुंडा के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी बीजेपी ग्रामीण मंडल पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार (52) पुत्र नंदलाल गांव में कपड़े की दुकान चलाते थे। उनकी बेटी कोमल पुडुचेरी में डॉक्टर है, जबकि बेटा अभिषेक बंगलूरू में इंजीनियर है। शनिवार को अशोक कुमार की शादी की सालगिरह थी। इसमें शामिल होने के लिए बेटी कोमल घर आ रही थी।

गढ़ीनेगी में गणपति राइस मिल के…

रात करीब आठ बजे वह बेटी को कुंडा चौराहे से बाइक पर लेकर लौट रहे थे। गढ़ीनेगी में गणपति राइस मिल के सामने सामने से आई अल्टो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल पिता-पुत्री को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार देर रात अशोक की मौत हो गई।

कोमल की हालत गंभीर…

कोमल की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार में उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री के अलावा दो छोटे भाई रविभूषण और राजकुमार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।