उत्तराखंड : सेना के जवानों के सामने बड़ी परेशानी, चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली ब्रिज टूटा | Nation One

गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद भारत चीन तनाव चरम पर है। भारत चीन से लगने वाली सीमा पर अपनी पूरी ताकत बढ़ाने में लगा है। इस बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित मुनस्यारी में सामरिक रूप से बेहद अहम माना जाने वाला बैली ब्रिज टूट गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुनस्यारी-मिलम रोड पर एक भारी भरकम मशीन ले जाई जा रही थी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि यह वही पूल है जिसके रास्ते से सैनिक और रसद ,मिलम होते हुए चीन सीमा तक पहुंचते हैं। मिलम क्षेत्र की करीब 7 हज़ार की आबादी भी इसी मार्ग पर आती जाती रहती है। पुल टूटने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।