Uttarakhand : अग्निवीर भर्ती के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में अग्निवीर बनाने के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना पुलिस ने सेना में अग्निवीर भर्ती कराने का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तर किया है।
गिरफ्तार युवकों में एक 114 टी (टेरिटोरियल आर्मी) जाट रेजीमेंट का जवान भी शामिल है। आरोपी जवान की तैनाती यूपी के फर्रुखाबाद में बताई गई है और वह छुट्टी पर आया था।
दोनों आरोपी बीते दो साल के दौरान करीब 200 से अधिक युवाओं को अपना शिकार बनाया है। युवाओं से रुपये व मूल मार्कशीट लेने के बाद दोनों आरोपी गुंडागर्दी भी करते थे।
Uttarakhand : अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता में अग्निवीर की भर्ती के नाम पर जालसाजी का खुलासा किया।
एसएसपी ने बताया कि तपस पुत्र गोविन्द मंडल निवासी प्रतापुपर नंबर चार थाना नानकमत्ता ने विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नंबर 1 देवनगर शक्तिफार्म और उसके साथी पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम मछियाड़ थाना रीठा साहिब जिला चम्पावत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
Uttarakhand : आरोपियों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
दिनेशपुर थाने में प्रतापपुर (नानकमत्ता) निवासी तपस मंडल ने तहरीर सौंपकर बताया था कि देवनगर (शक्तिफार्म) निवासी विक्की मंडल और गांव बछियाड़, रीठा साहिब जिला चंपावत निवासी पंकज सिंह ने बतौर अग्निवीर भर्ती कराने के नाम पर उसके साथ 50,000 रुपये की ठगी की है।
विक्की ने उसके प्रमाणपत्र भी ले लिए हैं। मामला अब सामने आया जब प्रमाणपत्र लौटाने के नाम पर विक्की और पंकज फिर से 50,000 रुपये मांगे। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने मारपीट करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
Uttarakhand : नकदी, तमंचा, सेना का कार्ड सहित कई दस्तावेज जब्त
पुलिस को आरोपियों से नकदी, कार, तमंचा, कारतूस, युवाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र व सेना के आईडी कार्ड भी मिले हैं।
एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों से एक कार, 43 हजार रुपये नकद, 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस, कई युवाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, सेना की कैंटीन का कार्ड, आधार कार्ड बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी विक्की मंडल से सेना का परिचय पत्र मिला है।