कोरोना वायरस के कारण सरकार नें स्कूल और कॉलेजों को खोलने के निर्देश अभी तक जारी नही किए है। इस कारण छात्रों को कई तरह की समस्यों का सामना करना पड़ रहा है, जैसें फीस की समस्या, ऑनलाइन कलासेज्, रिर्जट का मुद्दा।
वहीं आज फाइनल ईयर की परीक्षाओं व फीस वापसी जैसे मुद्दों पर Nation one ने एक डीबेट आयोजित की, जिसमें छात्रों के सभी मुद्दों को रखने की कोशिश की गई। डीबेट में वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक विद कांग्रेस सुजाता पाल, गढ़वाल विवि की कुलपति पो. अन्नपूर्णा नौटियाल व गढ़वाल विवि के विवि प्रतिनिधी अंकित उछोली शामिल रहे।
आपको बता दें कि इस चर्चा में कोरोना काल में छात्रों के भविष्य के बारें में चर्चा की गई, जिसमें छात्रों की परिक्षाएं कैसी करवाई जाएंगी और भी बहुत से बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
आप भी सुनिये चर्चा की कुछ खास बातें :
https://www.facebook.com/nationone.tv/videos/292334965438160/