उत्तराखंड: पांच हजार पुलिसकर्मियों के हुए एंटीजन टेस्ट, 18 मिले पॉजिटिव

Uk police corona testing

डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद मंगलवार को पहले दिन पूरे प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए। इनमें से विभिन्न स्थानों पर 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए।

इस क्रम में सोमवार को पुलिस मुख्यालय और एसडीआरएफ ने शुरुआत की थी।

जिलों में मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी टेस्ट कराए जाने हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए, इनमें से हरिद्वार समेत अन्य जिलों में 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले।

विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखेगी अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम.

जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात) और जिला सर्विलेंस अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जो विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके संपर्क में आए लोगों पर भी पैनी नजर रखेगी।