
Uttarakhand: उत्तराखंड मे फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, देखने के लिए उमड़ी भीड़ | Nation One
Uttarakhand: बॉलीवुड के ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन उत्तराखंड की वादियों का दीदार करने के लिए देहरादून पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन चार्टर विमान से सुबह करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
यहां अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक उनकी तरफ दौड़ पड़े, लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अमिताभ बच्चन सीधे अपनी गाड़ी से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल चल गए हैं।
Uttarakhand: यहींं ठहरेंगे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे। बताया जा रहा है कि वो अपनी किसी फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में ही करेंगे। 26 मार्च से हरिद्वार में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी, जो की 1 अप्रैल तक चलेगी। फ़िल्म का नाम गुड बाय है। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन कीअहम भूमिका हैं औऱ साथ ही अभिनेत्री राष्मीका मंदाना भी हैं।
जैसे की हम जानते ही है कि अमिताभ बच्चन काफी फिल्मो मे अहम भूमिका निभा चुके है। तो यह देखना भी काफी दिलचस्प होगी कि इस फिल्म मे उनका क्या किरदार रहेगा।
अमिताभ बच्चन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निर्देशक प्रभाकर मिश्रा से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
इसे भी पढ़े – Haridwar: प्रेम प्रसंग के चक्कर मे युवती को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव का किया ये, जानिए पूरा मामला | Nation One
एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन कुछ ही देर के लिए रूके थे। हालांकि उनके प्रशंसकों को मायूसी ही हाथ लगी।
यह भी देखे– Uttarakhand Public On Uniform Civil Code