Uttarakhand : प्रसव के बाद 48 घंटे तक भर्ती रहने पर महिला को मिलेगी इतनी राशि, पढ़ें | Nation One

Uttarakhand : उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद 48 घंटे तक भर्ती रहने पर महिला को दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर राजेश कुमार ने जिलों को ये निर्देश जारी किए हैं।

Uttarakhand : गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

इसके अलावा हरिद्वार में मातृ-शिशु के लिए 200 बेड का अस्पताल जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी अस्पतालों को हीमोग्लोबिन मीटर और स्ट्रिप्स दिए जाएंगे। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से मातृ-शिशु के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

Uttarakhand : मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की थी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मातृ-शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रसव से पहले भी गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करने के निर्देश दिए थे।

Also Read : Uttarakhand : कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 16 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन | Nation One