उत्तराखंड: पत्रकार से मारपीट की शिकायत पर अभी तक नहीं हुआ मुकदमा दर्ज, पत्रकारों में रोष
देहरादून: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के रुद्रपुर के नगर अध्यक्ष ललित शर्मा के साथ तीन लोगो द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर को मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी की तहरीर रुद्रपुर थाने में दी गई। जिसे थाने के मुंशी द्वारा प्राप्त कर मोहर लगा कर दी। सोचनीय विषय है कि रुद्रपुर कोतवाल द्वारा आज तक पत्रकारों की प्राथमिकी भी दर्ज नही करने दी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया के प्रदेश में पत्रकारों पर बिना जांच के तत्काल मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जबकि पत्रकार के प्रार्थना पत्र पर जांच के नाम पर लटकाया जाता है, जो कि न्यायोचित नहीं है।
पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया के रुद्रपुर थाने के कोतवाल मनमानी कर पत्रकार के 3 अक्टूबर के प्रार्थना पत्र आज तक मुकदमा दर्ज नहीं करने दे रहे हैं, जिससे पत्रकारों में रोष है। पुलिस महानिदेशक ने आस्वस्त किया कि प्रदेश के पत्रकारों पर बिना जांच के कोई भी करवाही अमल में नही लायी जाएगी। पत्रकारों ने मांग की कोतवाल के तत्काल हटाया जाए एवम निष्पक्ष जांच कराई जाए। ताकि पत्रकारों को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें:इस वजह से पिता-बेटी ने गटका जहर, जिसने भी देखा उसकी आंखे हुई नम…