
उत्तराखंड: आठ जनवरी को ट्रेड यूनियन की हड़ताल, बैंकों में भी नहीं होगा लेन-देन
उत्तराखंड ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति की ओर से आठ जनवरी को प्रदेश में एक दिवसीय हड़ताल का एलान किया है।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल को देहरादून समेत पूरे प्रदेश में सफल बनाया जाएगा।
इसके चलते हरिद्वार में बुधवार को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी।
हड़ताल के दौरान एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद, सिंडिकेट, यूनियन, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बंद रहेंगे।
हड़ताल के एक दिन पूर्व आज यानी मंगलवार को ग्राहक लेनदेन के सारे काम निपटा सकते हैं।
बुधवार को बैंकों से जुड़ी यूनियन ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन, बैंक इंपलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक, इंपलाइज फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया है।