उत्तराखंड: चार मेडिकल कॉलेज में 824 डॉक्टर और कर्मचारी होंगे नियमित | Nation One  

उत्तराखंड में डॉक्टर और अन्य कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है और शासन में नियमितीकरण की नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बता दें कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, देहरादून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 109 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इनमें 46 प्रोफेसर और 63 प्रोफेसर शामिल हैं।

साथ ही साथ नर्सिंग स्टाफ पर कार्यरत 824 पदों पर पहले चरण में नियमित किए जाएंगे। वहीं एक हजार नॉन टीचिंग के ऐसे पद हैं चारों मेडिकल कॉलेज में जिनको नियमित किया जाना है। चार मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ को नियमित किया जाएगा। इनमें टेक्नीशियन, लाइब्रेरी, मिनिस्ट्रीयल मिनिस्टीरियल कर्मी समेत अन्य शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज            –        नियमित किए जाने वाले नर्सिंग कर्मियों की संख्या
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज        –           296
देहरादून मेडिकल कॉलेज             –      309
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी   –      165
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज          –      203