
Uttar Pradesh : यूपी सरकार 100 दिन में 10 हजार युवाओं को देगी रोजगार | Nation One
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 दिनों के भीतर 10 हजार युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने सभी सेवा चयन बोर्डों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
इसके अलावा प्रत्येक मंत्री को भी निर्देश देकर कहा है कि वे स्वयं विभागीय प्रेजेंटेशन करें ताकि कोई भी फैसला लेने में किसी प्रकार की देरी नहीं हो सके।
Uttar Pradesh : युवाओं को सरकारी और गैरसरकारी नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी और गैरसरकारी नौकरी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऐसे में सभी सेवा चयन बोर्ड 100 दिनों के भीतर 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नौकरी में आरक्षण सही ढंग से लागू होना चाहिए।
Uttar Pradesh : रोजगार देने की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि रोजगार देने की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा के लिए सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया है।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत पांच वर्षों में प्रदेश के साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा था।
Uttar Pradesh : रिक्त पदों की सूची तैयार
भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने का सार्थक प्रयास करें। उन्होंने सभी विभागों में रिक्त पदों की सूची तैयार करके भेजने के भी निर्देश दिए।
सीएम योगी ने प्रत्येक विभाग के मंत्री को विभागीय प्रेजेंटेशन देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय प्रेजेंटेशन रखते हैं और कई मंत्रियों को इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाती।
ऐसे में जो भी कानून लाने पर चर्चा होती है तो मंत्रियों को परेशानी आती है और समय भी लगता है। अगर मंत्री स्वयं विभागीय प्रेजेंटेशन के कार्य में शामिल रहेंगे तो इसमें तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Congress : चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में बवाल, अब पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने खोला मोर्चा | Nation One