यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब सवारियों से भरी रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी घटना के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है। बताते चलें कि मुरादाबाद से एक रोडवेज बस, सवारियों को लेकर अलीगढ़ के लिए आ रही थी इसी बीच बस संभल जिले के बनिया ठेर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर केली पहुंची ही थी कि सड़क किनारे बजरी से भरे ट्रक में जा घुसी।
बस तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। भीषण भिड़ंत में जहां ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए वहीं हादसे में रोडवेज बस के कंडक्टर सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मचने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आनन-फानन में सभी घायलों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की वजह कोहरा भी बताया जा रहा है। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट