Uttar Pradesh News : मंत्रियों से CM योगी लेंगे 100 दिन के काम का प्लान रिपोर्ट | Nation One

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नवगठित मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों से मंगलवार को अगले 100 दिन में किये जाने वाले विभागीय कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट लेंगे।

यह भी पढ़ें : Entertainment News: ये है साउथ के मुकेश अंबानी, 369 गाड़ियों के मालिक, रोज करते है अलग कार की सवारी | Nation One

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी आज देर शाम मंत्रियों के साथ विभागीय कामों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सभी मंत्रियों से अगले 100 दिन के काम का प्लान मांगा जायेगा।

यह भी पढ़ें : Telangana : फसल को बचाने के लिए किसान ने ‘भालू’ को दी नौकरी, 15 हजार है सैलरी | Nation One

Uttar Pradesh News : अगले 100 दिन के कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी अब मंत्रियों द्वारा दी गयी विभागवार कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देख उसकी समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शाम 6.30 बजे लोकभवन मे समीक्षा बैठक आहूत की है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Crime : राज्य में सुबह-सुबह सनसनीखेज वारदात, यहां 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या | Nation One

गौरतलब है कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर राज्य में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का आगाज किया था।

यह भी पढ़ें : BJP Saffron Cap : केसरिया टोपी पहने नजर आएंगे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता, जानिए वजह | Nation One

मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किये जाने के साथ ही योगी ने सभी मंत्रियों से उनके संबद्ध विभागों के अगले 100 दिन के कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट देने को कह दिया था।

यह भी पढ़ें : Arya Samaj Marriages : आर्य समाज की शादियों को स्पेशल मैरिज एक्ट में लाने के आदेश पर SC ने लगाई रोक | Nation One