Uttar Pradesh: पालतू कुत्ते ने मालकिन का पेट फाड़कर किया जानलेवा हमला, रुई के फाहे से पिलाती थी दूध | Nation One
Uttar Pradesh: कुत्ते अक्सर वफादारी और बेशर्त मोहब्बत का एक बेहतरीन उदहारण रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी घटना घटी है जिससे लोग सहम गए हैं।
और अब कुत्ते पालने से पहले दोबार जरूर सोचेंगे. लखनऊ के कैसरबाग में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी 80 साल की बुजूर्ग मालकिन का मास नोच-नोच कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतका सुशीला त्रिपाठी कैसरबाग के बंगाली टोला इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थीं। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. महिला का बेटा अमित त्रिपाठी उनके साथ रहता है, जो लखनऊ के अलीगंज स्थित एक जिम में ट्रेनर है।
Uttar Pradesh: कुत्ते को टहला रही थीं मालकिन
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ’80 साल की सुशीला त्रिपाठी रिटायर्ड टीचर हैं। सुशीला पिटबुल को छत पर टहला रही थीं. इसी बीच पिटबुल के गले में बंधी हुई चेन खुल गई। फिर उसने अचानक सुशीला पर हमला कर दिया. कुत्ते ने उन्हें इस तरह से काटा कि उनके शरीर से मांस तक अलग हो गया।
इस घटना के दौरान सुशीला घर में अकेली थीं. उनका जिम ट्रेनर बेटा जिम गया हुआ था. पिटबुल के काटने से उनका पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया था.’
पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ देर बाद जब कामवाली बाई काम करने पहुंची तो उसने सुशीला को जमीन पर बरी तरह से ज़ख्मी और लहुलुहान पड़ा देखा. बाई ने तुरंत सुशीला के बेटे अमित को फोन किया।
अमित फटाफट जिम से घर वापस आया और खून से लथपथ अपनी मां को अस्पताल लेकर गया।लेकिन दुख की बात ये रही अमित अपनी मां को बचा न सका। डॉक्टर्स ने बताया कि शरीर पर गहरे जख्म होने की वजह से ज्यादा खून बह चुका है इस वजह से सुशीला की मौत हो गई है।आपको बता दें मालकिन के शरीर पर कुल 12 गहरे जख्म मिले।
‘पिटबुल को कभी रुई के फाहे से दूध पिलाया था’
मृतक महिला के पड़ोसियों ने बताया जिस पिटबुल कुत्ते ने बुजूर्ग महिला सुशीला की जान ली है उस कुत्ते को खुद कभी सुशीला ने अपने हाथों से रूई के फाहे में डुबोकर दूध पिलाया था।
इसके मुताबिक ब्राउनी नाम का यह पिटबुल कुत्ता 3 साल पहले सुशीला का बेटा घर लाया था। आपको बता दें पिटबुल के अलावा सुशीला के घर में एक और पालतू कुत्ता लैब्राडोर भी है।