उत्तरप्रदेश: प्रेमी जोड़े ने उठा दिया ये कदम, हुई मौत
घटना सुबह 5 बजे की है। लखनऊ से प्रतापगढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी जैसे ही अमेठी स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची, वहां पर पहले से मौजूद प्रेमी जोड़ा ट्रेन के सामने कूद गया। पहियों के नीचे आ जाने से कटकर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मालगाड़ी के चालक ने रुककर अमेठी स्टेशन मास्टर को दी।
सूचना पर आर पी एफ पोस्ट अमेठी के प्रभारी एस के राय व कांस्टेबल विनोद यादव मौके पर पहुंचे जहां मृतक की मोटर साईकिल से मिले कागजात के आधार उसकी पहचान अर्जुन कुमार निवासी ग्राम डेहरा थाना संग्रामपुर के रूप में हुई। मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट