लॉकडाउन पर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त, 288 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज | Nation One
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ सहित लाॅकडाउन किए गए जिलों में लाेगों को स्थिति में सहयोग करने की अपील करते हुए पुलिस प्रसाशन सख्ती बरतते हुए सड़कों पर आने जाने वालों को वापस भेज रही है।
सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ 228 मामले दर्ज किए गए हैं। मीडियाकर्मी एवं आवश्यक सेवाओं के लिए अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए आने-जाने वालों के लिए जिला अधिकारी कार्यालय से पास जारी किए जाएगें।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति में सहयोग न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से इस वैश्विक महामारी कोविड 19 से निपटने में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि अपने घरों में रहे और नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर लाॅकडाउन किये गये 16 जिलों में 10754 वाहनों के चालान, 645 वाहन सीज तथा 22,85,651 रूपये का जुर्माना तथा 228 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है।