उत्तर प्रदेश: कुत्ते की वजह से लोक जनशक्ति पार्टी नेता के बेटे की गई जान, जानिए क्या है पूरा मामला
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया जहां कुत्ते के शौच को लेकर हुए विवाद में Lok Janshakti Partyके नेता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक के माता- पिता सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी भटनागर ने बताया कि थाना जनकपुरी के तहत दामोदरपुरी में गुरूवार शाम कुत्ते के शौच को लेकर दो पड़ोसियों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इस घटना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
एसपी सिटी भटनागर ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव हरिओम पासवान के पुत्र दीपक की पड़ोस में रहने वाले शुभम के साथ कुत्ते के शौच को लेकर कहासुनी हुई जो इतनी बढ़ गई कि शुभम ने अपने साथियों के साथ दीपक की लाठी डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी। दीपक के माता और पिता ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर भी हमला किया। दम्पति को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी भटनागर ने बताया कि हमलावर शुभम अपने परिवार के साथ फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुचें।
ये भी पढ़ें: सात समुन्दर पार से उत्तराखंड खींच लाई ऑस्ट्रेलियाई कपल को ये आस्था…